अमिताभ बच्चन ने दिया Life Lesson, बताया किन 6 तरह के लोगों से दूरी बनाकर रहने में है फायदा
अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। अमिताभ बच्चन फैन्स को सोशल मीडिया के जरिये अपनी हेल्थ अपडेट दे रहे हैं। हाल ही में बिग बी ने पोस्ट शेयर करके जिंदगी का सबक सिखाया है। बॉलीवुड के महानायक ने संस्कृत का श्लोक पोस्ट करते हुए फैन्स को 6 तरह के लोगों से हमेशा दूर रहने की सलाह दी है।
अमिताभ बच्चन ने लिखा, “सभी से ईर्ष्या करने वाले, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराए आसरे जीने वाले ये छ: प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं। अत: यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए।”
इससे पहले बिग बी ने एक कविता शेयर करते हुए डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ को देवता की संज्ञा दी थी। उन्होंने लिखा था, “श्वेत वर्ण आभूषण, सेवा भाव समर्पण, ईश्वर रूपी देवता ये, पीड़ितों के संबल ये, स्वयं को मिटा दिया, गले हमें लगा लिया, पूजा दर्शन के स्थान ये, परचम इंसानियत के।”
बताते चलें, 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उनके पूरे परिवार का टेस्ट किया गया। टेस्ट में अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। वहीं, उनकी पत्नी जया बच्चन का टेस्ट निगेटिव आया था।