• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Social media claims Amitabh Bachchan is board member of Nanavati Hospital, fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (12:23 IST)

Fact Check: जानें, अमिताभ बच्चन के‌ नानावती अस्पताल में भर्ती होने को लेकर वायरल हो रही पोस्ट का पूरा सच...

Fact Check: जानें, अमिताभ बच्चन के‌ नानावती अस्पताल में भर्ती होने को लेकर वायरल हो रही पोस्ट का पूरा सच... - Social media claims Amitabh Bachchan is board member of Nanavati Hospital, fact check
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका मुंबई के नानावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि अमिताभ बच्चन नानावती अस्पताल के बोर्ड मेम्बर हैं। कहा जा रहा है कि कोरोना मरीजों के इलाज में अधिक बिल वसूलने को लेकर खराब हो रही छवि को सुधारने के लिए अस्पताल ने अमिताभ बच्चन की मदद ली है।

क्या है वायरल-

वायरल पोस्ट में लिखा है, ‘अमिताभ और अभिषेक बच्चन दोनों असिम्प्टोटिक हैं और उनकी हालत बेहतर है। उनके पास जुहू में तीन बंगले हैं, जिनमें 18 कमरे हैं। यहां तक कि एक कमरे में मिनी आईसीयू है और 2 डॉक्टर्स 24 घंटे वहां रहते हैं। वह आराम से होम क्वारंटीन रह सकते थे, जैसा कि असिम्प्टोटिक मरीजों के लिए सलाह दी जाती है। लेकिन, उन्होंने खुद को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया और सीनियर बच्चन अपने हर ट्वीट में नानावटी अस्पताल और उसके डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। उन्होंने रेडिएंट ग्रुप में इंवेस्ट किया है और उसके बोर्ड मेम्बर भी हैं, जो कि नानावटी का ही है। यह अस्पताल भारी भरकम बिल बनाता है, 10 में से 7 को कोरोना पॉजिटिव बताता है और मरीजों को जरूरत से ज्यादा लंबे समय तक भर्ती रखता है। नानावटी अस्पताल की छवि को चमकाने के लिए बेहतरीन स्क्रिप्ट और एक्टिंग।’


क्या है सच-

पोस्ट वायरल होने के बाद रेडिएंट लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड ने स्पष्टीकरण दिया। अपने स्पष्टीकरण में कंपनी ने लिखा है, ‘अमिताभ बच्चन रेडियंट लाइफ केयर या नानावती अस्पताल के साथ किसी सदस्य के तौर पर नहीं जुड़े हैं। कोई भी व्यक्ति जो 65 साल या फिर उससे ज्यादा की उम्र का है, वो हल्के लक्षण दिखाई देने के बाद डॉक्टर्स के परामर्श से खुद को एडमिट कराने का फैसला ले सकता है। ऐसे में अगर कोई बीमार है और इलाज के लिए एडमिट है तो उसका सम्मान करें। कोरोना किसी को भी प्रभावित कर सकता है। बेहतर है सेफ रहें।’

वायरल पोस्ट में जिस वायरल वीडियो की बात की गई है, उस फैक्ट चेक हम पहले ही कर चुके हैं। अमिताभ बच्चन वायरल वीडियो में नानावटी अस्पताल और उसके स्टाफ का आभार जताते नजर आ रहे हैं। लेकिन यह वीडियो अभी का नहीं है, अप्रैल का है। नानावटी अस्पताल ने भी एक स्टेटमेंट जारी कर अपना पक्ष रखा है कि बच्चन ने भर्ती होने के बाद कोई वीडियो ट्वीट नहीं किया।


वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि अमिताभ बच्चन के नानावती अस्पताल में भर्ती होने को लेकर वायरल हो रही पोस्ट भ्रामक है। बिग बी नानावती अस्पताल के बोर्ड मेम्बर नहीं हैं।


ये भी पढ़ें
गूगल समेत अन्य प्रौद्योगिकी कंपनियों ने नए छात्र वीजा नियम के खिलाफ दायर किया वाद