मंगलवार, 28 मार्च 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan reavealed daughter shweta bachchan nanda also worked in sholay
Written By
पुनः संशोधित शनिवार, 16 अक्टूबर 2021 (11:56 IST)

अमिताभ बच्चन का खुलासा, बेटी श्वेता बच्चन ने भी किया था फिल्म 'शोले' में काम

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' को होस्ट कर रहे हैं। इस शो में हर शुक्रवार को कोई मशहूर सेलेब्स गेस्ट बनकर पहुंचता है। बीते 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी की एंट्री हुई। 
 
यह एपिसोड इसलिए बेहद खास था, क्योंकि इसमें में फिल्म 'शोले' की कास्ट का रीयूनियन हुआ। दरअसल 'शोले' को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था। उसमें जहां हेमा मालिनी बसंती के रोल में थीं तो अमिताभ बच्चन जय के रोल में थे। वहीं धर्मेंद्र वीरू के रोल में नजर आए।
इस दौरान अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी 'शोले' का हिस्सा थीं, जिसे सुनकर वहां बैठे दर्शक हौरान हो गए। श्वेता बच्चन का जन्म 1974 में हुआ था और उस वक्त तक 'शोले' की शूटिंग चल रही थी। तो फिर वह कैसे इस फिल्म का हिस्सा रहीं? 
 
इस बारे में अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि, उस वक्त जया प्रेगनेंट थीं। हमारी पहली बेटी श्वेता पेट में थीं। अभी मैं श्वेता से बात करता हूं तो कहता हूं कि आपने भी 'शोले' में काम किया हुआ है। यह सुनकर सभी हंसने लगते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
शादी पर आपत्ति है तो अभी बोल दें : कसम से घंटों हंसेंगे इस जोक को पढ़कर