शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan, Pink
Written By

'पिंक' की शूटिंग के दौरान क्रू के कई व्यक्ति रो पड़े थे : अमिताभ

'पिंक' की शूटिंग के दौरान क्रू के कई व्यक्ति रो पड़े थे : अमिताभ - Amitabh Bachchan, Pink
अमिताभ बच्चन की 'पिंक' महिलाओं पर होने वाली छींटाकशी को दमदार तरीके से दिखाने के लिए तारीफ बटोर रही है वहीं मेगास्टार ने कहा कि उन्हें फिल्म के प्रभाव का तभी अंदाजा हो गया था जब यह बन रही थी, क्योंकि उन्होंने क्रू के व्यक्तियों को भावुक होते हुए देखा था।
16 सितम्बर को रिलीज हुई 'पिंक' 3 लड़कियों की कहानी है, जो समाज में उनके साथ गलत करने वालों को सबक सिखाती हैं। इस समाज के लोग का व्यवहार सेक्सिस्ट और पितृसत्तात्मक है।
 
फिल्म में लड़कियों के वकील की भूमिका निभाने वाले बच्चन ने 'इंडिया' टुडे के 'मांइड रॉक्स कार्यक्रम' में कहा कि 'पिंक' की शूटिंग के दौरान क्रू के बहुत सारे व्यक्ति रो पड़े थे। 73 वर्षीय अभिनेता के साथ फिल्म की कास्ट तापसी पन्नू, कृति कुलहारी, एंड्रिया तरिआंग और अंगद बेदी तथा फिल्म के निर्माता शुजीत सरकार भी थे।
 
वार्ता के दौरान बच्चन ने अपनी मां को भी याद किया। उन्होंने कहा कि मेरी मां मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। उनमें करुणा और मजबूती एक समान थी। उन्होंने मुझे सिखाया कि कभी भी किसी को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
'मुन्नी' के साथ फिर नजर आएंगे 'बजरंगी भाई जान'