मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Amitabh Bachchan on why he promoted Abhishek Bachchan Dasvi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (12:33 IST)

अमिताभ बच्चन ट्रोल होने पर भड़के, पूछा क्या कर लोगे? अभिषेक की फिल्म दसवीं का कर रहे हैं प्रमोशन

अमिताभ बच्चन ट्रोल होने पर भड़के, पूछा क्या कर लोगे? अभिषेक की फिल्म दसवीं का कर रहे हैं प्रमोशन | Amitabh Bachchan on why he promoted Abhishek Bachchan Dasvi
अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' 7 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज हुई है जिसको लेकर बिग बी खासे उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर लगातार वे अभिषेक और दसवीं के बारे में लिख रहे हैं। इस वजह से ट्रोल भी हुए। किसी ने पूछा  कि वे अभिषेक की फिल्म दसवीं को प्रमोट क्यों कर रहे हैं? 
यह बात 'एंग्री यंग मैन' अमिताभ बच्चन को गुस्सा दिलाने के लिए काफी थी। उन्होंने ट्वीट किया- जी हां हुजूर, मैं करता हूं: बधाई, प्रचार, मंगलाचार!!! क्या कर लोगे? अमिताभ के इस ट्वीट से साफ झलकता है कि वे इस तरह की बातों से नाखुश हैं। 
 
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी उन्होंने अभिषेक की प्रशंसा करते हुए अपने पिता और कवि हरिवंशराय बच्चन की लाइन ट्वीट की थी- मेरे बेटे, बेटे होने से तुम मेरे उत्तराधिकारी नहीं होगे। जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे। अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो, बस कह दिया तो कह दिया। 
अमिताभ अक्सर अभिषेक की प्रशंसा करते हैं। कई लोगों का कहना है कि यह कुछ ज्यादा ही है। गौरतलब है कि अभिषेक को फिल्मों में बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन वे अपने आपको फिल्म इंडस्ट्री में बनाए हुए हैं और अब ओटीटी के लिए भी लगातार काम कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
लॉक अप : पूनम पांडे ने विनीत कक्कड़ को बताया 'ठरकी', बोलीं- मेरे हर वीडियो को...