लॉक अप : पूनम पांडे ने विनीत कक्कड़ को बताया 'ठरकी', बोलीं- मेरे हर वीडियो को...
कंगना रनौट का रियलिटी शो लॉक अप इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। इस शो में कंटेस्टेंट्स आए दिन दिन कोई न कोई कॉन्ट्रोवर्शियल बात करते हुए नजर आते रहते है। शो के कई कंटेस्टेंट्स हर समय सुर्खियों में छाए रहते हैं। इन्हीं में से एक कंटेस्टेंट पूनम पांडे हैं।
पूनम पांडे शो में कई हैरान करने वाले खुलासे करती नजर आती हैं। बीते दिनों उन्होंने अपनी टी-शर्ट उतारकर दर्शकों से किया वादा भी पूरा किया था। अब पूनम पांडे ने शो में हाल ही में एंट्री लेने वाले एक्टर विनीत कक्कड़ को 'ठरकी' बता दिया है।
हाल में मुनव्वर फारुकी, अंजलि अरोड़ा, अली मर्चेंट और पूनम पांडे एक साथ बैठकर विनीत कक्कड़ को लेतकर बात कर रहे थे। इसी दौरान पहले मुनव्वर फारुकी ने विनीत कक्कड़ को लेकर कहा, वो अंकल टाइप्स हैं, इसके बाद अंजली ने बोला, ठरकी, 40 प्लस की उम्र का बुड्ढा।
इसके बाद पूनम भी विनीत कक्कड़ को 'ठरकी' बोलती है और साथ ही बताती हैं कि 'विनित मेरे को आते के साथ बोला कि तेरे सारे वीडियोज देखे हैं मैने, वो भी 4-5 बार।' पूनम की बात सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं। इसके बाद एक्ट्रेस बोलती हैं, 'ये एक फैमिली शो है। हर ऐज के लोग शो देख रहे हैं।'
विनीत को लेकर शो में लोग अक्सर अपनी राय रखते हुए नजर आते रहते हैं। बता दें, कंगना के लॉक अप में पहुंचे विनीत सीरियल बाल शिव में महासुर का किरदार निभाते नजर आ चुके हैं।