शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan, Kangana Ranaut, R Balki, Arunima Sinha Balki
Written By

शिष्या बनेंगी कंगना और गुरु होंगे अमिताभ बच्चन

शिष्या बनेंगी कंगना और गुरु होंगे अमिताभ बच्चन - Amitabh Bachchan,  Kangana Ranaut, R Balki, Arunima Sinha Balki
नए एक्टर्स का महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करना अपने आप में ही बड़ी बात है। यह मौका मिला है वर्सेटाइल एक्ट्रेस कंगना रनौट को। एक स्किन क्रीम के एड में साथ नज़र आ चुके दोनों कलाकार अब बड़े परदे पर भी नज़र आने वाले हैं। आर. बाल्की की एक फिल्म में कंगना लीड एक्ट्रेस हैं, साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन को भी इस फिल्म के लिए साइन किया है। 
 
बाल्की यह फिल्म एवेरेस्ट पर चढ़ने वाली अरुणिमा सिन्हा के जीवन पर बनाने वाले हैं। उत्तर प्रदेश की अरुणिमा सिन्हा एक नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर थी, जिन्हें कुछ दरिंदो ने चलती ट्रेन से धक्का दे दिया था। जिसकी वजह से वो एक पैर से लाचार हो गई थीं। इन सब मुसीबतों के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और एवरेस्ट चढ़कर दिखाया। इस इंस्पायरिंग फिल्म में अरुणिमा का किरदार कंगना निभा रही हैं और उनके गुरु अमिताभ बच्चन बनेंगे। 
 
फिल्म मणिकर्णिका में कंगना झांसी की रानी का किरदार निभा रही हैं और उसके लिए वे काफी मेहनत भी कर रही हैं। इस फिल्म के लिए भी कंगना को अरुणिमा की बॉडी लैंग्वेज और उनका जीवन समझने के लिए दो माह का समय दिया गया है। फिलहाल फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है। 
 
आर बाल्की अपनी फिल्म पैडमैन के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
गजब... रणवीर से भी बेहतर गिफ्ट इन्होंने दिया दीपिका को