पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुए हादसे से अल्लू अर्जुन दु:खी, मृत महिला के परिवार से मिलेंगे, देंगे 25 लाख की सहायता
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2 : द रूल' का क्रेज हर तरफ देखने को मिल रहा है। फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में फैंस की भीड़ उमड़ रही है। लेकिन 4 दिसंबर को 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुए हादसे की वजह से दुखी है।
दरअसल, 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान अल्लू अर्जुन अचानक से संध्या थिएटर पहुंच गए थे। इसके बाद अपने फेवरेट सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए थिएटर के अंदर भगदड़ मच गई। इस अफरा-तफरी में एक महिला की मौत हो गई। वहीं महिला का 9 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस मामले में अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी एजेंसी और थिएटर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अब अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो शेयर करके इस हादसे पर अपना दुख जाहिर किया है। साथ ही उन्होंने महिला के परिवार के लिए आर्थिक मदद का हाथ भी आगे बढ़ाया है।
Deeply heartbroken by the tragic incident at Sandhya Theatre. My heartfelt condolences go out to the grieving family during this unimaginably difficult time. I want to assure them they are not alone in this pain and will meet the family personally. While respecting their need for… pic.twitter.com/g3CSQftucz
वीडियो में अल्लू अर्जुन कह रहे हैं, संध्या थिएटर में जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था। परिवार के लिए ये समय काफी नाजुक और परेशान कर देने वाला है। उनके साथ मेरी प्रार्थनाएं है। मैं उन्हें आश्वासन देता हूं कि वो इस मुश्किल घड़ी में अकेले नहीं हैं, मैं उनके इस दुख में साथ खड़ा हूं। मैं परिवार को पर्सनली जाकर मिलूंगा।
एक्टर ने कहा, मुझसे जो भी उनके लिए हो पाएगा मैं करूंगा। जो भी मदद उन्हें मेरे से चाहिए, मैं वो करने के लिए तैयार हूं। मैं परिवार को 25 लाख रूपए की सहायता देना चाहता हूं। मैं उनके को किसी भी समय, जो भी साहयता चाहिए, वो देने के लिए तैयांर हूं। हम अब तक हुए मेडिकल खर्च का भी ख्याल रखेंगे। यह दिखाने का हमारा तरीका है कि हम आपके लिए हैं, खासकर परिवार के बच्चों के लिए।
वहीं महिला रेवती के पति ने ईटाइम्स संग बात करते हुए अल्लू अर्जुन को उनकी पत्नी की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि अगर अल्लू अर्जुन और उनकी टीम बताकर थिएटर आते, तो न तो उसकी पत्नी की मौत होती और ना ही बेटे की ऐसी हालत होती। बेटे की जिद के कारण वह फिल्म देखने गए थे क्योंकि वह अल्लू अर्जुन का फैन है।