मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt vedang raina starrer jigra movie trailer out
Last Modified: गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (14:28 IST)

फिल्म जिगरा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, भाई को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार आलिया भट्ट

Jigra Movie Trailer
Jigra Movie Trailer : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और वेदांग रैना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जिगरा' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में आलिया भट्ट सत्या का किरदार निभा रही हैं, जो अपने भाई अंकुर (वेदांग रैना) को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया है। 
 
3 मिनट के ट्रेलर में आलिया का दमदार एक्शन और इमोशंस सबकुछ देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि आलिया के भाई को झूठे आरोपों के चलते विदेशी जेल में कैद कर लिया गया है। आलिया अपने भाई से फोन पर बात करती दिख रही हैं। वह भाई सेमिलने के लिए अपने हाथ की नस काटने के लिए भी तैयार हैं।
 
आखिर में आलिया अपने भाई को जेल से बाहर निकालने के लिए एक्शन मोड़ में आ जाती हैं। कभी वह पेड़ से गिरते, तो कभी गोली खाते नजर आ रही हैं। भाई को बचाने के लिए आलिया जी जान लगा देती हैं। वहीं ट्रेलर में जेल के अंदर एक रहस्यमयी आदमी को भी दिखाया गया है, जो कैदियों की भीड़ में दिखता और गायब हो जाता है। 
 
यह किरदार राहुल रविन्द्रन ने निभाया है। हालांकि अभी उनके किरदार का कहानी से क्या कनेक्शन है इसे रिवील नहीं किया गया है। अब आलिया के भाई ने ऐसा कौन-सा जुर्म किया, जिसके कारण उसे जेल भेज दिया गया। क्या इसके पीछे कोई साजिश है? क्या आलिया अपने भाई को घर वापस ला पाएंगी, ये फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
 
फिल्म 'जिगरा' का निर्देशन वासन बाला ने किया है। धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट, वेदांग रैना के साथ आदित्या नंदा और मनोज पाहवा भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म विजयदशमी के मौके पर 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की बेस्ट रिव्यूड फिल्मों में से एक सरफिरा इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज