शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kaun banega crorepati 16 amitabh bachchan recalls getting electric shocks while shooting sara zamana song
Last Modified: गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (11:04 IST)

KBC 16 : सारा जमाना गाने की शूटिंग के समय अमिताभ बच्चन को लगे थे बिजली के झटके

kaun banega crorepati 16 amitabh bachchan recalls getting electric shocks while shooting sara zamana song - kaun banega crorepati 16 amitabh bachchan recalls getting electric shocks while shooting sara zamana song
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' होस्ट करते नजर आ रहे हैं। बिग बी हॉटसीट पर मौजूद कंटेस्टेंट्स के साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से कहानी सुनाते रहते हैं। लेटेस्ट एपिसोड़ में अमिताभ ने फिल्म 'याराना' के गाने 'सारा जमाना' गाने की शूटिंग के दौरान का किस्सा सुनाया।
 
'कौन बनेगा करोड़पति 16' के हालिया एपिसोड में हॉट सीट पर मध्य प्रदेश के प्रतियोगी स्वप्न चतुर्वेदी विराजमान नजर आए। स्वप्न ने बताया कि 'याराना' उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को वह बार-बार देख सकते हैं। इसके बाद अमिताभ ने फिल्म 'याराना' का दिलचस्प किस्सा साझा किया। 
 
अमिताभ बच्चन ने बताया कि याराना का गाना 'सारा जमाना' को स्टेडियम में शूट करने का आइडिया भी उन्हीं का था। कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र स्टेडियम नया खुला था और वह स्टेडियम भी काफी बड़ा था, उस समय 50 हजार से 60 हजार लोग शूटिंग देखने आए थे। 
 
बिग बी ने बताया ‍कि इतने लोगों के आने से स्थिति इतनी बिगड़ गई कि वह शूटिंग बंद करने को मजबूर हो गए और मुंबई वापस लौट गए। बाद में बिना किसी डिस्कशन के वह दोबारा कोलकाता लौटे और चुपचाप से रात को गाने की शूटिंग पूरी की। निर्देशक ने सीट पर मोमबत्तियां रख दी थीं जिससे लगे कि दर्शक बैठे हुए हैं। 
 
अमिताभ बच्चन ने अपनी लाइट वाली जैकेट का किस्सा भी बताया। उन्होंने कहा, उस समय तकनीक इतनी एडवांस नहीं थी। जैकेट में लगी लाइट्स को एक तार से मेन स्विच बोर्ड में प्लग किया गया था। जैसे ही प्लग ऑन होता था मैं डांस करने लग जाता था। मुझे बिजली के झटके लग रहे थे।
ये भी पढ़ें
वासु भगनानी ने नेटफ्लिक्स पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कहा- उल्टा हमें लेना है