• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt ranbir kapoor wedding krk trolls sidharth malhotra
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 अप्रैल 2022 (15:08 IST)

केआरके ने साधा आलिया भट्ट के एक्स-बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा पर निशाना, बोले- औकात पता चल गई ना...

केआरके ने साधा आलिया भट्ट के एक्स-बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा पर निशाना, बोले- औकात पता चल गई ना... | alia bhatt ranbir kapoor wedding krk trolls sidharth malhotra
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। दोनों की शादी बांद्रा के पाली हिल इलाके में स्थित रणबीर के वास्तु अपार्टमेंट में होगी। यह शादी परिवार के सदस्यों और कुछ चुनिंदा दोस्तों की उपस्थिति में होने वाली है।

 
इसी बीच आलिया भट्ट के एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा का कमाल आर खान उर्फ केआरके ने मजाक उड़ाया है। केआरके ने आलिया-रणबीर की शादी को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा को ट्रोल किया है। केआरके ने सिद्धार्थ को धोबी का कुत्ता तक कह दिया।
 
केआरके ने ट्वीट कर लिखा, 'एक बार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आलिया भट्ट के लिए मेरे साथ लड़ाई की थी। अब आलिया ने उन्हें अपनी शादी में नहीं बुलाया है। औकात पता चल गई ना बेटा। धोबी का कुत्ता घर का ना घाट का।'
 
बता दें ‍कि फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के दौरान आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की डेटिंग की खबरें सामने आई थीं। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया। इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
अर्जुन रामपाल की सीरीज 'लंदन फाइल्स' इस दिन वूट सलेक्ट पर होगी स्ट्रीम, निभाएंगे डिटेक्टिव का किरदार