बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhatt and ranbir kapoor may get married 2020 actress orders a sabyasanchi lehenga
Written By

सब्यसांची का लहंगा पहन दुल्हन बनेंगी आलिया भट्ट, अगले साल लेंगी रणबीर कपूर संग फेरे!

सब्यसांची का लहंगा पहन दुल्हन बनेंगी आलिया भट्ट, अगले साल लेंगी रणबीर कपूर संग फेरे! - alia bhatt and ranbir kapoor may get married 2020 actress orders a sabyasanchi lehenga
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के खबरें काफी समय से आ रही हैं। दोनों ही इस वक्त अपने रिलेशन को एंजॉय कर रहे हैं। दोनों के परिवार वालों को इनका रिश्ता मंजूर है।


रणबीर और आलिया को लेकर एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दोनों अगले साल यानी 2020 में शादी कर सकते हैं। अब इनकी शादी से जुडी एक नई खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक आलिया-रणबीर की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 
 
खबरों के अनुसार आलिया भट्ट अपनी शादी में मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइनर लहंगा पहनेंगी। बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट अप्रैल के महीने में सब्यासाची से मिली थीं। आलिया ने सब्यासांची से मुलाकात अपने वेडिंग लहंगे के सिलसिले में की थी।

रिपोर्ट के अनुसार रणबीर के पापा ऋषि कपूर सितंबर के महीने में अपना इलाज कराकर न्यूयॉर्क से भारत लौट सकते हैं। उनके आने के बाद आलिया और रणबीर की शादी की तारीख फाइनल की जाएगी।
 
Photo : Instagram
रणबीर और आलिया के परिवार के सदस्य शादी की तारीख और मुहूर्त तय करने के लिए जल्द ही अपने पंडित जी से भी मिलेंगे। हालांकि अभी तक दोनों की शादी की कोई ऑफिशियल खबर तो नहीं आई है। लेकिन आलिया के लहंगे की खबर से एक बार फिर इनकी शादी की खबरें सुर्खियों में आ गई है। 
 
कुछ समय पहले ही आलिया और रणबीर, ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे थे। न्यूयॉर्क से आलिया और रणबीर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। यह कपल अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ में नजर आने वाला है।
ये भी पढ़ें
Retro लुक में नजर आए Sacred Games-2 के गायतोंडे, सरताज और गुरुजी, आखिर क्या है माजरा...