सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay Kumars Mission Mangal to clash with Prabhas Saaho on 15 august 2019
Written By

प्रभास की 'साहो' से टक्कर लेंगे अक्षय कुमार, हो सकता है नुकसान

प्रभास की 'साहो' से टक्कर लेंगे अक्षय कुमार, हो सकता है नुकसान - akshay Kumars Mission Mangal to clash with Prabhas Saaho on 15 august 2019
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' को 15 अगस्त 2019 को रिलीज करने की घोषणा बहुत पहले हो चुकी है। इस फिल्म के सामने जॉन अब्राहम की 'बटाला हाउस' को रिलीज करने की बात हुई थी।


इसी बीच प्रभास की करोड़ों की लागत से तैयार फिल्म 'साहो' को 15 अगस्त को रिलीज करने की घोषणा हुई। यह एक बड़े बजट की फिल्म है और इसके आधार पर यह माना गया कि प्रभास की फिल्म से अन्य फिल्में शायद ही टक्कर लें।
 
जॉन की फिल्म तो हटाने की खबर है, लेकिन अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' की रिलीज डेट में कोई परिवर्तन नहीं है। यह फिल्म 15 अगस्त को ही रिलीज होगी।

निश्चित रूप से 'साहो' का जबरदस्त क्रेज है। इस फिल्म के टीज़र ने ही तहलका मचा दिया है और इसके आधार पर कहा जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग लेगी। ऐसे में अक्षय की फिल्म का इसके सामने रिलीज होना नुकसानदायक हो सकता है। 
 
हालांकि 'मिशन मंगल' में अक्षय की की भूमिका लंबी नहीं है। वे महज तीस से चालीस मिनट तक स्क्रीन पर नजर आएंगे। ये हीरोइन ओरिएंटेड मूवी है। 
 
जन शक्ति द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी और शरमन जोशी लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें
इमरान हाशमी और जॉन अब्राहम की गैंगस्टर फिल्म के नाम का हुआ ऐलान, यह स्टार्स भी आएंगे नजर