रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar will be possessed by a transgender ghost in kanchana 2 remake laxmi
Written By

कंचना 2 के हिन्दी रीमेक की कहानी हुई लीक, फिल्म में ऐसा होगा अक्षय कुमार का किरदार!

कंचना 2 के हिन्दी रीमेक की कहानी हुई लीक, फिल्म में ऐसा होगा अक्षय कुमार का किरदार! - akshay kumar will be possessed by a transgender ghost in kanchana 2 remake laxmi
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए है। बीते दिनों ही उनकी फिल्म केसरी रिलीज हुई है, जो कमाई के मामले में 150 करोड़ का आंकड़ा पर कर चुकी है। अक्षय बॉलीवुड के बिजी एक्टर में से एक है उनके पास इन दिनों कई प्रोजक्ट है। इमने से एक फिल्म है साउथ की सुपरहिट हॉरर कॉमेडी फिल्म कंचना 2 का हिन्दी रीमेक।


इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार का नाम काफी पहले ही फाइनल हो चुका है। फिल्म के हिंदी रीमेक का नाम लक्ष्मी बताया जा रहा है। फिल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी। 
 
खबर आ रही है कि इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की कहानी भी लीक हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म कंचना की ऑरिजिनल कहानी से ये थोड़ा हटकर होगी। स्क्रिप्ट में थोड़ा बदलाव किया गया है। जहां ओरिजनल फिल्म में हीरो थोड़ा डरपोक है वहीं अक्षय का किरदार एक निडर शख्स का होगा, जिसे भूतों में यकीन नहीं है। 
 
ओरिजिनल फिल्म का निर्देशन करने वाले राघव लॉरेंस ही इसके हिंदी रीमेक को बनाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक जहां पूरी स्क्रिप्ट ओरिजनल फिल्म जैसी ही होगी वहीं अक्षय का किरदार बुरी शक्तियों से खौफ नहीं खाएगा। इन दिनों निर्माता कियारा के रोल पर काम कर रहे है। 
 
कियारा इस फिल्म में अक्षय की पत्नी का रोल प्ले करेंगी। वहीं इस फिल्म में अक्षय पर एक ट्रांसजेंडर भूत का साया होगा। फिल्म में जब टर्निंग प्वॉइंट आएगा तब कियारा के किरदार के घर पर फोकस किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
इस वजह से अरबाज खान नहीं कर रहे हैं दबंग 3 का निर्देशन