• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vicky kausal film uri the surgical strike complete 100 days in theatres
Written By

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ने रचा एक और इतिहास, थियेटर्स में पूरे किए 100 दिन

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ने रचा एक और इतिहास, थियेटर्स में पूरे किए 100 दिन - vicky kausal film uri the surgical strike complete 100 days in theatres
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' 11 जनवरी को रिलीज हुई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है। फिल्म पहले ही अब तक की 10वीं सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी। इसके साथ ही फिल्म ने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।


उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ने सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे कर लिए हैं। तरण आदर्श ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, जब अधिकतर फिल्में 10 दिन में सिनेमाघरों से निकल जाती है वहीं थियेटर्स में उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक ने 100 दिन कर लिए है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
 
उरी के 100 दिन पूरे होने पर यामी भी बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने एक इंटरटेनमेंट वेबसाइट से कहा, 'अभी तक का समय बहुत अच्छा रहा। यह बहुत बड़ी बात है कि उरी थियेटर्स में 100 दिन तक काबिज रही। निर्देशक आदित्य धार की बहुत बड़ी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस फिल्म में ऐसा रोल प्ले करने का मौका दिया जो मैंने पहले कभी नहीं किया था।'
 
यह फिल्म 25 करोड़ के बजट में बन कर तैयार हुई है। फिल्म उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक्स करने की कहानी पर बनी है। फिल्म अबतक भारतीय बाजार में 244 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
 
ये भी पढ़ें
कंचना 2 के हिन्दी रीमेक की कहानी हुई लीक, फिल्म में ऐसा होगा अक्षय कुमार का किरदार!