शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Toilet- Ek Prem Katha, Neeraj Pandey, Hindi Film
Written By

'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' में नजर आएंगे अक्षय कुमार

'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' में नजर आएंगे अक्षय कुमार - Akshay Kumar, Toilet- Ek Prem Katha, Neeraj Pandey, Hindi Film
निर्देशक नीरज पांडे और अक्षय कुमार ने 'स्पेशल 26' और 'बेबी' जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। इन फिल्मों पर अक्षय को हमेशा गर्व रहेगा। इस जोड़ी से दर्शकों को भी हमेशा कुछ नए की उम्मीद रहती है। नीरज की अगली फिल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' में अक्षय कुमार नजर आएंगे। 
 
फिल्म के शीर्षक से स्पष्ट है कि यह एक व्यंग्यात्मक फिल्म होगी। भारत सरकार के 'स्वच्छ भारत अभियान' की इन दिनों धूम है। लोगों को शौचालय में शौच के लिए जाने और स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा रहा है और इसी के आसपास नीरज की यह फिल्म घूमेगी।
 
फिल्म में अक्षय कुमार का क्या किरदार होगा, फिलहाल इस बात को छिपाया गया है, पर यह बात तय है कि इस हल्की-फुल्की फिल्म में अक्षय कुमार हास्य भूमिका में दिखाई देंगे। 
अक्षय की 'हाउसफुल 3' प्रदर्शित होने वाली है। इसके अलावा वे रूस्तम, नमस्ते इंग्लैंड और जॉली एलएलबी जैसी फिल्में कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
तन्मय के वीडियो को लेकर क्या बोलीं लता मंगेशकर