• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Lata Mangeshkar, Tanmay Bhat, Sachin Tendulkar
Written By

तन्मय के वीडियो को लेकर क्या बोलीं लता मंगेशकर

लता मंगेशकर
तन्मय द्वारा बनाए गए वीडियो को लेकर चर्चाएं चल रही है जिसमें उन्होंने दो भारत रत्नों, लता मंगेशकर और सचिन तेंडुलकर का मजाक बनाया है। ज्यादातर लोगों का मानना है कि कॉमेडी के नाम पर इन दो महा‍रथियों की खिल्ली उड़ाना अत्यंत ही निराशाजनक और घटियापन है। इससे तन्मय के दिमाग के दिवालिएपन का सबूत मिलता है। मामला पुलिस तक जा पहुंचा है और तन्मय के खिलाफ कड़े एक्शन भी लिए जा सकते हैं। तन्मय के वीडियो की खबर लता मंगेशकर तक भी जा पहुंची है। 
क्या बोली लता... अगले पेज पर 
 

लता मंगेशकर ने बहुत ही सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। लता के अनुसार वो वीडियो उन्होंने अभी तक नहीं देखा है और न ही देखने की उनकी कोई इच्छा है। न ही वे इस बारे में कोई टिप्पणी करना चाहती हैं। स्पष्ट है कि लता इस पर किसी तरह के विचार व्यक्त कर मामले को तूल नहीं देना चाहती हैं। वे एक बहुत बड़ी हस्ती हैं और इस तरह की ओछी हरकत से उनकी छवि को जरा भी आंच नहीं पहुंचेगी। 
क्या लता है नाराज... अगले पेज पर

सूत्रों का कहना है कि लता इस वीडियों से खासी नाराज है, लेकिन अपनी नाराजगी को जाहिर कर लता बात को आगे नहीं बढ़ाना चाहती है। इसीलिए उन्होंने इस मामले से अपने आपको दूर कर लिया है।
ये भी पढ़ें
जॉन-वरूण की 'ढिशूम' में विराट कोहली!