• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. John Abraham, Varun Dhawan, Dhishoom, Virat Kohli
Written By

जॉन-वरूण की 'ढिशूम' में विराट कोहली!

जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम और वरूण धवन अभिनीत फिल्म 'ढिशूम' 29 जुलाई को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म का ट्रेलर एक जून को देखने को मिलेगा। वरूण के भाई और डेविड धवन के बेटे रोहित धवन ने फिल्म को निर्देशित किया है और ‍इस फिल्म से बॉलीवुड को आशाएं हैं। 
 
हाल ही में इस फिल्म के बारे में एक खास बात पता चली है। फिल्म में एक किरदार भारत के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर विराट कोहली पर आधारित है जिसे साकिब सलीम ने अभिनीत किया है। साकिब और विराट का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर चर्चित हुआ है जिससे इस बात को बल मिला है। 
 
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि विराट कोहली का किरदार का फिल्म में अपहरण हो जाता है और इसी घटना के इर्दगिर्द फिल्म घूमती है। क्या जॉन और वरूण फिल्म में विराट को ढूंढते हैं? शायद यही फिल्म की कहानी हो। 
ये भी पढ़ें
ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाली निर्देशक की फिल्म में टाइगर श्रॉफ