• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tiger Shroff, Subhash Ghai, Baaghi, Jackie Shroff
Written By

ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाली निर्देशक की फिल्म में टाइगर श्रॉफ

ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाली निर्देशक की फिल्म में टाइगर श्रॉफ - Tiger Shroff, Subhash Ghai, Baaghi, Jackie Shroff
टाइगर श्रॉफ ने अब तक दो फिल्में की हैं। हीरोपंती और बागी। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर सफलता हासिल की और टाइगर पर अब बॉलीवुड के तमाम निर्माता-निर्देशकों की नजर है। एक्शन और डांस में माहिर टाइगर अपने अभिनय को निखारने के लिए भी जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। साथ ही वे विनम्र और अनुशासित इंसान हैं। सेट पर किसी को भी परेशान नहीं करते। 
 
टाइगर को अब एक ऐसा निर्देशक साइन करने जा रहा है जिसने बॉलीवुड में कई ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई हैं। साथ ही वह टाइगर श्रॉफ के परिवार के बहुत निकट है। टाइगर इस निर्देशक की फिल्म जरूर करेंगे। 
कौन है वह निर्देशक... अगले पेज पर
 

71 वर्षीय फिल्म निर्देशक सुभाष घई अभी भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं। टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ को बतौर हीरो उन्होंने ही पहला अवसर दिया था और अब वे टाइगर को लेकर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। फिलहाल घई के लेखक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और इसके तैयार होते ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। बकौल घई, यह परफॉर्मेंस ओरिएंटेड मूवी होगी जिसमें एक्शन भी होगा क्योंकि यह टाइगर की खासियत है। 
 
गौरतलब है कि सुभाष घई द्वारा निर्देशित पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही थीं। लंबे समय से उन्होंने सफलता का स्वाद नहीं चखा है। अब उनके साथ नए कलाकार काम नहीं करना चाहते हैं। अब उन्हें टाइगर का सहारा है। जैकी श्रॉफ और सुभाष घई के मधुर संबंध के चलते टाइगर उन्हें मना नहीं कर पाएंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि टाइगर को लेकर पहली फिल्म सुभाष घई ही बनाने वाले थे। जब टाइगर पैदा हुए थे तब यह ख्वाहिश सुभाष घई ने प्रकट की थी, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया।
ये भी पढ़ें
जापान के प्रतिष्ठित सांस्कृतिक सम्मान से नवाजे गए एआर रहमान