मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Rustom, Kaththi, Maya Ali
Written By

पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ फिल्म करेंगे अक्षय कुमार!

पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ फिल्म करेंगे अक्षय कुमार! - Akshay Kumar, Rustom, Kaththi, Maya Ali
रईस में शाहरुख खान के अपोजिट पाकिस्तानी एक्ट्रेस है और जल्दी ही अक्षय कुमार पाकिस्तानी अदाकारा के साथ काम करते नजर आ सकते हैं। दक्षिण भारतीय फिल्म 'कथ्थी' का हिंदी रिमेक अक्षय कुमार के साथ प्लान किया जा रहा है। इसमें अक्षय के अपोजिट पाकिस्तानी मॉडल माया अली नजर आ सकती हैं। वे वीडियो जॉकी भी हैं। 
फिलहाल अक्षय 'रुस्तम' में व्यस्त हैं। 12 अगस्त को यह‍ फिल्म प्रदर्शित हो रही है। इसके बाद अक्षय के साथ इस फिल्म पर चर्चा होगी। यदि अक्षय तैयार होते हैं तो वे पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ यह फिल्म कर सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
पुलकित की पत्नी और यमी गौतम में हुई थी हाथापाई!