• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Omung Kumar, Five
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 सितम्बर 2016 (12:53 IST)

अक्षय ने साइन की फिल्म... निभाएंगे पांच रोल

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार एक बार फिर फिल्म साइन करने के मूड में हैं और खबर है कि उन्होंने उमंग कुमार की फिल्म साइन कर ली है। उमंग कुमार ने 'मैरीकॉम' और सरबजीत जैसी फिल्में बनाई हैं। पिछले कुछ दिनों से उनके और अक्षय के बीच लगातार बातचीत चल रही थी और सूत्रों का कहना है कि अक्षय को साइन करने में उन्हें सफलता मिल गई है। 
क्या है फिल्म का नाम... अगले पेज पर

 
 

अक्षय की इस फिल्म का नाम है 'फाइव'। नाम के अनुरूप अक्षय इस फिल्म में दो या तीन नहीं बल्कि पूरे पांच किरदार निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग अगले वर्ष शुरू होगी। फिल्म में दो से तीन हीरोइन नजर आ सकती हैं। 
ये भी पढ़ें
तृप्ति देसाई को मिला ‘बिग बॉस’ का प्रस्ताव