शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar film bachchan pandey first song maar khayegaa will out on 24 february
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (14:21 IST)

फिल्म 'बच्चन पांडे' का पहला गाना 'मार खाएगा' इस दिन होगा रिलीज, टीजर आया सामने

फिल्म 'बच्चन पांडे' का पहला गाना 'मार खाएगा' इस दिन होगा रिलीज, टीजर आया सामने - akshay kumar film bachchan pandey first song maar khayegaa will out on 24 february
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' इन दिनों चर्चा में हैं। बीते दिनों इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। ट्रेलर रिलीज के बाद अब 'बच्चन पांडे' के पहले गाने 'मार खाएगा' का टीजर रिलीज हो गया है। 

 
साजिद नाडियाडवाला की बहुप्रतीक्षित एक्शन-कॉमेडी 'बच्चन पांडे' के पहले गाने 'मार खाएगा' में अक्षय, डेविल अवतार में नजर आ रहे हैं। भव्य विसुअल्स और अनकन्वेंशनल कोरियोग्राफी के साथ एक मेगा-कैनवास पर शूट किया गया, आकर्षक गीत 'मार खाएगा' दर्शकों को गैंगस्टर नायक 'बच्चन पांडे' उर्फ ​​​​अक्षय कुमार से परिचित कराएगा। 
 
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, 'बच्चन पांडे' में कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडिस सहित प्रतिभाशाली कलाकारों की टोली नज़र आएगी। 
 
फिल्म में अक्षय उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले गैंगस्टर बच्चन पांडे के रोल में हैं। वहीं, कृति सेनन एक रिपोर्टर का किरदार निभा रही है। फिल्म में जैकलीन अक्षय कुमार की गर्लफ्रेंड के किरदार में हैं। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की एक्शन-कॉमेडी 'बच्चन पांडे' 18 मार्च, 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी का नया गाना 'शर्म लिहाज' हुआ रिलीज