गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. poonam pandey is the third contestant of kangana ranaut show lock upp
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (14:00 IST)

कंगना रनौट के 'लॉक अप' की तीसरी कैदी बनीं पूनम पांडे

कंगना रनौट के 'लॉक अप' की तीसरी कैदी बनीं पूनम पांडे - poonam pandey is the third contestant of kangana ranaut show lock upp
ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित होने वाले बहुप्रतीक्षित रियलिटी शो 'लॉक अप' को लेकर चर्चा दिनों दिन बढ़ रही है। मुंबई में हुए ग्रैंड लॉन्च में शो होस्ट के रूप में कंगना रनौठ की घोषणा करने के बाद से, दर्शक अपनी स्क्रीन पर एक्शन, ड्रामा और गॉसिप देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। 

 
कंगना रनौट की जेल में 16 लोकप्रिय सेलिब्रिटी प्रतियोगी बंद होंगे। शो के कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा एक के बाद एक हो रहा है। निशा रावल और मुनव्वर फारूकी के नाम का खुलासा करने के बाद अब शो के तीसरे कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है। 
 
अगले प्रतियोगी के बारे में कई अफवाहों और अटकलों के बीच, निर्माताओं ने पुष्टि कर दी है कि पूनम पांडे, कंगना के 'लॉक अप' में बंद होने वाली तीसरी कैदी होंगी। मॉडलिंग और इंटरनेट की दुनिया में एक लोकप्रिय नाम पूनम ने 2013 में नशा के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। उनके नाम ने निस्संदेह इस निडर कैप्टिव रियलिटी सीरीज़ में अधिक चमक और ग्लैमर जोड़ दिया है, जिससे हॉटनेस का स्तर एक पायदान ऊपर चला गया है। 
 
पूनम पांडे ने कहा, मैं सभी को यह बताते हुए बहुत उत्साहित हूं कि मैं भारत के सबसे बड़े कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉक अप' का हिस्सा हूं। मुझे नहीं पता कि वहां क्या होगा क्योंकि मैंने जो कुछ भी पढ़ा है और शो के बारे में देखा है, मैं समझ गयी हूं कि मुझे अपनी बेसिक जरूरतों के लिए भी टास्क करना होगा और इस लॉक-अप में कोई लक्ज़री नहीं है। इसलिए मुझे नहीं पता कि मैं इसे कैसे सर्वाइव करूंगी, लेकिन मैं इसके लिए नर्वस और उत्साहित दोनों हूं।
 
इस शो को बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौट होस्ट करेंगी। इसमें 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्रिटीज़ उन सुविधाओं के बिना महीनों तक जेल में बंद रहेंगे जिन्हें हम आम तौर पर 'फ़ॉर ग्रांटेड' लेते हैं। यह शो 27 फरवरी 2022 में प्रीमियर के लिए तैयार है। ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर इस शो को अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर 24x7 लाइव स्ट्रीम करेंगे और दर्शकों को प्रतियोगियों के साथ सीधे बातचीत करने की भी अनुमति देंगे। 
 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'बच्चन पांडे' का पहला गाना 'मार खाएगा' इस दिन होगा रिलीज, टीजर आया सामने