शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny leone new song sharam lihaaj is out
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (14:44 IST)

सनी लियोनी का नया गाना 'शर्म लिहाज' हुआ रिलीज

सनी लियोनी का नया गाना 'शर्म लिहाज' हुआ रिलीज - sunny leone new song sharam lihaaj is out
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अपने म्यूजिक वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं। बीते दिनों सनी लियोनी के दो गाने 'मधुबन' और 'मछली' रिलीज हुए थे। अब एक्ट्रेस का एक और गाना रिलीज हो गया है, जिसका नाम 'शर्म लिहाज' है।

 
'शर्म लिहाज' एक वेडिंग सॉन्ग है। इस गाने में सनी लियोनी पिंक कलर का एथनिक आउटफिट पहने अपने हॉट डांस मुव्स दिखाती नजर आ रही हैं। कानों में बड़े-बड़े झुमके और मैचिंग मांग टीका पहने खुले बालों में सनी गजब की सिजलिंग लुक में नजर आ रही हैं।
 
गाने को जी म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज किया गया है। इस गाने को साक्षी होल्कर ने गाया है। गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं। म्यूजिक सोनल प्रधान का है। 'शर्म लिहाज' रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। 
 
वर्क फ्रंट की बात करे तो सनी लियोनी के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट हैं। वह जल्द ही मलयालम मनोवैज्ञानिक फिल्म 'शेरो' में नजर आएंगी। इसके अलावा सनी फिल्म पट्टा और वीरमहादेवी में भी दिखेंगी।
 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'घूमर' में नजर आएंगी सैयामी खेर, अभिषेक बच्चन निभाएंगे यह किरदार