सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Dimple Kapadia, HT India's Most Stylish Awards, Sunny Leone, Bollywood
Written By

अक्षय कुमार ने सास डिम्पल कपाड़िया के साथ किया ऐसा मजाक कि डिम्पल चिल्लाईं 'नॉनसेंस'

अक्षय कुमार ने सास डिम्पल कपाड़िया के साथ किया ऐसा मजाक कि डिम्पल चिल्लाईं 'नॉनसेंस' - Akshay Kumar, Dimple Kapadia, HT India's Most Stylish Awards, Sunny Leone, Bollywood
अक्षय कुमार मजाकिया स्वभाव के हैं और सेट पर भी वे हंसी-मजाक का कोई मौका नहीं छोड़ते। इससे माहौल काफी हल्का-फुल्का रहता है।

अक्षय अपने मजाक से घरवालों को भी परेशान करते रहते हैं चाहे वो पत्नी ट्विंकल खन्ना हों या सास डिम्पल कपाड़िया। 

कुछ दिनों पहले एचटी इंडियाज़ मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स मुंबई में दिए गए। मोस्ट स्टाइलिश मेल (ज्युरी चॉइस) का अवॉर्ड देने के लिए सनी लियोनी और डिम्पल कपाड़िया को स्टेज पर बुलाया गया। 
 
डिम्पल ने बताया कि यह अवॉर्ड उनके बेटे अक्षय कुमार को दिया जा रहा है। अक्षय स्टेज पर यह पुरस्कार डिम्पल के हाथों लेने पहुंचे। अक्षय को डिम्पल जब मोस्ट स्टाइलिश मेल का टैग लगा रही थीं तब अक्षय ने इस तरह से रिएक्ट किया मानो पिन उनकी छाती में घुस गई हो। 

टी-शर्ट पर खून भी नजर आया। यह देख डिम्पल बुरी तरह घबरा गईं। यह एक मजाक था जो अक्षय ने डिम्पल के साथ किया। जब यह बात डिम्पल को समझ आई तो उन्होंने जोर से कहा 'नॉनसेंस'। 
 
इस इवेंट में अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी मौजूद थीं और वे भी यह नजारा देख रही थीं।