• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajaz Khan, Aishwarya Chobey, Hindi Film News
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 जून 2016 (15:46 IST)

ऐश्वर्या को इस 'खान' ने भेजे अश्लील मैसेज

ऐश्वर्या को इस 'खान' ने भेजे अश्लील मैसेज - Ajaz Khan, Aishwarya Chobey, Hindi Film News
वर्सोवा पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है इस 'खान' के खिलाफ। आरोप लगाने वाली हैं ऐश्वर्या, जिसने शिकायत में कहा है कि बॉलीवुड का यह एक्टर उन्हें पिछले कुछ दिनों से अश्लील मैसेज भेज रहा है। परेशान होकर उन्होंने पुलिस की शरण ली है क्योंकि वह इस खान को बेनकाब करना चाहती हैं। 
कौन है ये एक्टर... अगले पेज पर
 

इस एक्टर का नाम है एजाज खान और मॉडल का नाम है ऐश्वर्या चौबे। एजाज को लोग बिग बॉस के कारण जानते हैं। वे इस रियलिटी शो के जरिये लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कॉल डिटेल्स निकाले जा रहा हैं। दूसरी ओर एजाज ने कहा कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल हो रहा है। शायद यह पब्लिसिटी स्टंट हो। 
ये भी पढ़ें
आमिर खान ने की एक हजार किलोमीटर की यात्रा