• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan's 1000 km journey
Written By

आमिर खान ने की एक हजार किलोमीटर की यात्रा

आमिर खान ने की एक हजार किलोमीटर की यात्रा - Aamir Khan's 1000 km journey
सभी जानते हैं कि 'दंगल' के लिए आमिर खान ने वजन बढ़ाया था। 100 किलोग्राम तक पहुंच गए थे और उनके परिवार वाले चिंतित हो गए थे। अब आमिर ने वजन घटा लिया है। इसके लिए उन्हें खूब पसीना बहाना पड़ा। 
आमिर खान ने चार महीने में 25 किलो वजन कम किया है। इन चार महीनों में वे एक हजार किलोमीटर पैदल चले हैं। रोजाना वे सात से नौ किलोमीटर चलते थे। परफेक्शनिस्ट तो वे हैं ही इसलिए वजन कम करने की मुहिम में उन्होंने किसी किस्म की कोताही नहीं बरती। 
 
दंगल में आमिर ने महावीर फोगट का किरदार निभाया है और इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने कई किलोग्राम बढ़ाए और घटाए हैं। यह सब उन्हें निश्चित अंतराल में ही करना पड़ा है। इसके लिए डाइट में भी उन्होंने काफी बदलाव किए। 
ये भी पढ़ें
उड़ता पंजाब विवाद गहराया... निहलानी माफी मांगे : अनुराग कश्यप