अजय देवगन की 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' बनी 2020 में 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म
अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस कर रही है। ओम राउत निर्देशित यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के सूबेदार तान्हाजी मालुसरे की कहानी है, जिसमें अजय देवगन ने मुख्य भुमिका निभाई है।
तान्हाजी ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाकर रख दिया है। फिल्म रिलीज के 15 दिन में अब तक कुल 200 करोड़ रूपए से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। इस लिहाज से फिल्म का कुल कलेक्शन 202.83 हो गया है। इसी के साथ ये फिल्म 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली 2020 की पहली फिल्म बन गई है।
सैफ अली खान फिल्म में उदयभान के किरदार में हैं, जो मुगल सेना का सेनापति था। काजोल ने फिल्म में तान्हाजी की पत्नी सावित्रीबाई का किरदार निभाया है।
तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर को समीक्षकों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है।
बीते शुक्रवार को कंगना रनौट की फिल्म पंगा और वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी रिलीज हुई है, लेकिन तान्हाजी की कमाई पर इसका कुछ खास असर नहीं पड़ा। स्ट्रीट डांसर ने पहले दिन 10.26 करोड़ और पंगा ने 7.70 करोड़ का बिजनेस किया है।