गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn tabu starrer film bholaa trailer out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 6 मार्च 2023 (15:08 IST)

एक्शन से भरपूर अजय देवगन की फिल्म 'भोला' का ट्रेलर रिलीज

एक्शन से भरपूर अजय देवगन की फिल्म 'भोला' का ट्रेलर रिलीज | ajay devgn tabu starrer film bholaa trailer out
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भोला' का धमाकेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। ट्रेलर में अजय देवगन के साथ-साथ तब्बू का भी जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। भोला का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया है। फिल्म में अजय देवगन खलनायक तो तब्बू पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रही हैं।

 
2.33 मिनट का ट्रेलर जबरदस्त एक्शन और बेहतरीन डायलॉग से भरा हुआ है। फिल्म में अजय का डैडली लुक सबसे बड़ा हाईलाइट है। अजय देवगन का धमाकेदार अवतार देख फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं। ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक भी जबरदस्त है।
 
'भोला' अजय देवगन के निर्देशन में बनने वाली चौथी फिल्म है। फिल्म में अजय देवगन और तब्बू मुख्य के अलावा राय लक्ष्मी, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा नजर आएंगे। फिल्म में अभिषेक बच्चन और अमाला पॉल का कैमियो अपीयरेंस है। ट्रेलर सामने आने के बाद फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। भोला 30 मार्च, 2023 को रिलीज़ होने जा रही है।
 
'भोला' साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म भोला 3डी में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
पत्नी के आरोपों पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हर महीने 10 लाख रुपए देता हूं...