रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan gets injured during film shooting breaks rib cartilage
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 6 मार्च 2023 (10:45 IST)

शूटिंग के दौरान घायल हुए अमिताभ बच्चन, पसली में लगी चोट, बोले- सांस लेने में तकलीफ हो रही

शूटिंग के दौरान घायल हुए अमिताभ बच्चन, पसली में लगी चोट, बोले- सांस लेने में तकलीफ हो रही | amitabh bachchan gets injured during film shooting breaks rib cartilage
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। अमिताभ हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान एक एक्शन सीन के दौरान उनकी पसलियों में चोट लग गई। वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। बिग बी को चोट लगने के बाद फिल्म की शूटिंग को कैंसिल कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए दी है। 

 
अमिताभ बच्चन ने बताया कि हैदराबाद में 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लगी। यह हादसा एक एक्शन शॉट के समय हुआ। उनकी पसली में चोट आई है। एक्टर ने लिखा, 'रिब केज में मांसपेशी फट गई है। शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। पट्टी बांधी गई है और इलाज किया जा रहा है। 
 
अमिताभ ने लिखा, काफी ज्यादा दर्द हो रहा है। हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही है। सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इस दर्द के लिए मुझे कुछ दवाएं दी गई हैं। ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे। जब तक मैं ठीक नहीं हो जाता, तब तक के लिए सारा कामकाज बंद कर दिया गया है। मैं जलसा में आराम कर रहा हूं। जरूरी चीजों के लिए ही थोड़ा बहुत चलूंगा। 
 
उन्होंने लिखा, मेरे लिए यह कहना काफी मुश्किल है पर मैं जलसा के गेट पर अपने चाहने वालों से नहीं मिल पाऊंगा तो वो ना आएं। आप उन लोगों को भी यह बात बता दें, जो जलसा आने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा बाकी सब ठीक है।
 
चोट लगने के बाद हैदराबाद के एक अस्पताल में अमिताभ का सीटी स्कैन किया गया। चेकअप के बाद अमिताभ हैदराबाद से मुंबई वापस आ गए हैं। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे हैं। 
 
बता दें कि 'प्रोजेक्ट के' का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं। यह एक एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में अमिताभ के अलावा प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
एक्ट्रेस नहीं जाह्नवी कपूर को डॉक्टर बनाना चाहती थीं मां श्रीदेवी