• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn shares his upcoming film shaitaan first look poster revealed release date
Last Modified: शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (14:59 IST)

अजय देवगन की नई फिल्म शैतान का फर्स्ट लुक रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया

ajay devgn shares his upcoming film shaitaan first look poster revealed release date - ajay devgn shares his upcoming film shaitaan first look poster revealed release date
Ajay Devgn Film Shaitaan: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की पिछली रिलीज फिल्म 'भोला' भले ही फ्लॉप हो गई हो, लेकिन उनके पास कई प्रोजेक्ट की लशइन लगी हुई है। अजय के पास 'सिंघम अगेन' और 'रेड 2' जैसी फिल्में हैं। वहीं अब उन्होंने अपनी एक और फिल्म का ऐलान ‍कर दिया है। 
अजय देवगन ने सुपरनैचुरल थ्रिलर 'शैतान' की घोषणा की है। उन्होंने इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है। यह फिल्म 8 मार्च 2024 को रिलीज होगी। फिल्म में अजय के साथ आर माधवन और ज्योतिका अहम किरदार में दिखेंगे।
 
फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर खौफ पैदा करने वाला है। पोस्टर देखकर लग रहा है कि फिल्म की कहानी काले जादू के इर्द-गिर्द होगी। इस पोस्टर को शेयर करते हुए अजय ने लिखा, 'आपकी लिए 'शैतान' आ रही है। आठ मार्च 2024 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'
 
फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और पैनोरोमा स्टूडियो मिलकर प्रस्तुत कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
2024 में शादी करेंगे अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर, चंकी पांडे ने दिया हिंट!