शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn r madhavan horror thriller film shaitaan trailer out
Last Updated : गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024 (17:47 IST)

अजय देवगन की Shaitaan का ट्रेलर रिलीज, आर माधवन का शैतानी रूप देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

फिल्म में अजय अपने परिवार को एक शैतानी शक्ति से बचाते हुए नजर आएंगे

ajay devgn r madhavan horror thriller film shaitaan trailer out - ajay devgn r madhavan horror thriller film shaitaan trailer out
Shaitaan Movie Trailer: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 'शैतान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अजय के साथ ज्योतिका और आर माधवन नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। 
 
ट्रेलर में आर माधवन का शैतानी रूप देखने को मिल रहा है। वह अजय देवगन की बेटी को अपने वश में कर लेते हैं। ट्रेलर की शुरुआत आर माधवन की अजय देवगन के घर में एंट्री से होती है। वह अपना फोन चार्ज करने का कहकर अजय के घर में आते हैं। 
 
इसके बाद आर माधवन अजय की बेटी को अपने वश में कर लेते हैं। वह अजय की नाक में दम करते दिख रहे हैं। अजय अपनी बेटी को बचाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में ज्योतिका का अभिनय भी जोरदार है। 
 
जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, शैतान का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा किया गया है और विकास बहल द्वारा निर्देशित है। यह 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।