• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Baadshaho, Remo
Written By

मार्च से अजय देवगन शुरू करेंगे अपनी नई फिल्म की शूटिंग

अजय देवगन
शिवाय के बाद अजय देवगन फिर व्यस्त हो गए हैं। 'बादशाहो' की शूटिंग वे कर रहे हैं। 'गोलमाल 4' की शूटिंग शुरू होने में अभी देर है। मार्च में वे अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे जिसका निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं। 
रेमो ने इस फिल्म की योजना लंबे समय से बना ली थी। उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा क्योंकि अजय देवगन 'शिवाय' में बेहद व्यस्त थे। रेमो ने शिवाय के प्रदर्शित होने का इंतजार किया और अब मार्च में वे शूटिंग शुरू करेंगे। 
 
यह एक एक्शन मूवी होगी। अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में सूरज पंचोली भी होंगे जिन्हें सलमान खान ने 'हीरो' से लांच किया था। 'हीरो' बॉक्स ऑफिस पर असफल रही और सूरज को अब जाकर यह दूसरी फिल्म मिली। 
ये भी पढ़ें
दंगल और सुल्तान में दूर-दूर तक समानता नहीं: नितेश तिवारी