सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ajay devgan will go on karan johar chat show koffee with karan season 6
Written By

दुश्मनी भूलाकर करण जौहर के साथ कॉफी पीएंगे अजय देवगन

दुश्मनी भूलाकर करण जौहर के साथ कॉफी पीएंगे अजय देवगन - ajay devgan will go on karan johar chat show koffee with karan season 6
टीवी के पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' का छठा सीजन शुरू हो चुका है। इस शो में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ अपने पर्सनल राज शेयर कर चुके हैं। अब करण जौहर के साथ अजय देवगन कॉफी पीते हुए ढेर सारे खुलासे करते दिखने वाले हैं।
 
अजय देवगन का इस शो में आना इसलिए खास है क्योंकि 2 साल पहले करण और अजय के बीच विवाद छिड़ गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे सब कुछ पटरी पर वापस लौट रहा है। एक बार फिर दोनों अपनी दोस्ती की नई शुरुआत करने वाले हैं। 
 
खबरों की माने तो अजय इस शो में अकेले नहीं आ रहे हैं उनके साथ उनकी पत्नी और करण की बेस्ट फ्रेंड काजोल भी आने वाली हैं। ये दोनों दिवाली के बाद इस खास एपिसोड की शूटिंग कर सकते हैं। 
 
दो साल पहले जब अजय की शिवाय और करण की ऐ दिल है मुश्किल बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज हुई थी तो दोनों के बीच का झगड़ा खुलकर सामने आ गया था। उस वक्त काजोल और करण की दोस्ती भी फीकी पड़ गई थी।
ये भी पढ़ें
मोनोकॉनी बिकिनी में दिखा ऐश्वर्या राय बच्चन का हॉट अवतार