सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Karan Johar, Sex Life, Kiran Rao, Coffee With Karan
Written By

किरण राव के साथ शावर लेते हैं आमिर खान, सेक्स लाइफ के बारे में खुलकर की बात

किरण राव के साथ शावर लेते हैं आमिर खान, सेक्स लाइफ के बारे में खुलकर की बात - Aamir Khan, Karan Johar, Sex Life, Kiran Rao, Coffee With Karan
टीवी शोज़ में जाना आमिर खान को पसंद नहीं है। बॉलीवुड के तमाम कलाकार कपिल शर्मा के शो में नजर आए, सिवाय आमिर खान को छोड़ कर, लेकिन करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में वे दूसरी बार नजर आएंगे। 
 
बात उगलवाने में करण बहुत माहिर हैं। खोद-खोद कर वे सवाल पूछ लेते हैं और जो चाहते हैं वो उनके सामने बैठा मेहमान उगल ही देता है। 

 
अपनी पर्सनल लाइफ पर चुप्पी साधने वाले आमिर खान ने भी अपनी सेक्स लाइफ के बारे में इस शो में खुल कर बातें कीं जो इस एपिसोड के प्रोमो में दिखाई जा रही हैं। 
 
आमिर से करण ने पूछा कि क्या उन्होंने किसी के साथ शावर लिया है तो आमिर ने कहा कि वह अपनी पत्नी किरण राव के साथ हमेशा शावर लेते हैं। 
 
करण ने यह भी पूछा कि वे अपने लव बाइट्स को छिपाने के लिए क्या कभी मेकअप का उपयोग करते हैं तो आमिर ने कहा कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया है। 
 
इसके अलावा भी आमिर ने कई बातें इस शो में बताईं। 
ये भी पढ़ें
अनूप जलोटा कन्यादान की बात कर रहे हैं और जसलीन 'बॉयफ्रेंड-बॉयफ्रेंड' कर रही हैं