बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. After Hanu Mans success Prasanth Varma introduces indias 1st female superhero Mahakali first look poster out
Last Modified: शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (16:25 IST)

हनुमान के मेकर्स लेकर आ रहे भारत की पहली फीमेल सुपरहीरो फिल्म महाकाली

After Hanu Mans success Prasanth Varma introduces indias 1st female superhero Mahakali first look poster out - After Hanu Mans success Prasanth Varma introduces indias 1st female superhero Mahakali first look poster out
साउथ फिल्म 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तेज सज्जा लीड रोल में नजर आए थे। 40 करोड़ के बजट में बनी इस तेलुगु फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 295 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 
 
वहीं अब 'हनुमान' के मेकर्स देश की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म बनाने जा रहा हैं, जिसका नाम 'महाकाली' होगा। यह प्रशांत सिनेमैटिक यूनिवर्स की तीसरी फिल्म होगी। इसकी कहानी और स्क्रीनप्ले दोनों ही प्रशांत वर्मा लिखेंगे। इसे पूजा अपर्णा कोल्लुरु निर्देशित करेंगी।
 
फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में एक छोटी सी बच्ची एक चीते के सिर से अपना सिर टकराती दिख रही है। पीछे हावड़ा ब्रिज नजर आ रहा है। चेहरे पर शांति के साथ तेज भी झलक रहा है। साथ में मोशन पोस्टर भी सामने आया है, जिसे देख फैंस क्रेजी हो गए हैं।
 
मेकर्स ने नवरात्रि में इस फिल्म की घोषणा की है। फिल्म की लीड किरदार मां काली से इंस्पायर है। 'महाकाली' में बंगाल के कल्चर पर आधारित होगी और इसमें कुछ मॉडर्न एलिमेंट्स को भी शामिल किया जाएगा। इसे तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में IMAX 3D फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। 
 
फिल्म में महाकाली का किरदार कौन निभाएगा, यह फिलहाल रिवील नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि 'महाकाली' भारतीय सिनेमा में महिलाओं की सुंदरता को लेकर बने स्टीरियोटाइप को तोड़ेगी और नए सिरे से ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को डिफाइन करेगी। 
ये भी पढ़ें
बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कल्कि 2898 एडी को मिली शानदार प्रतिक्रिया