ऐ दिल है मुश्किल का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा सप्ताह
ऐ दिल है मुश्किल भले ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई है, लेकिन इसकी सफलता बहुत बड़ी नहीं मानी जा सकती क्योंकि आशा बहुत ज्यादा की थी। यदि सैटेलाइट और अन्य राइट्स ऊंचे दामों में नहीं बिके होते तो फिल्म मुश्किल में फंस जाती क्योंकि सिनेमाघरों से कलेक्शन बहुत ज्यादा नहीं रहे। करण जौहर द्वारा निर्देशित यह पहली ऐसी फिल्म है जो सौ करोड़ क्लब में शामिल हुई है।
ऐ दिल है मुश्किल ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरा सप्ताह पूरा कर लिया है। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने 24.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दो सप्ताह में यह फिल्म भारत से 104.86 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। विदेश में फिल्म की सफलता जबरदस्त है।
फिल्म ने बड़े शहरों में तीसरे शो में प्रवेश किया है। हालांकि मल्टीप्लेक्स में शो की संख्या काफी कम कर दी गई है। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर और छोटे शहरों में फिल्म बाहर हो गई है।