कृति सेनन पर छाया यूपी का लहजा
हीरोपंती की अभिनेत्री कृति सेनन अपनी आने वाली फिल्म बरेली की बर्फी में उत्तर प्रदेश की लड़की बनी हैं। अपने किरदार में जान डालने के लिए वे काफी मेहनत कर रही हैं, खासतौर पर संवादों पर। वह यूपी के लहजे और शब्दों को अपनी भाषा में उतारने की भरपूर कोशिश कर रही हैं। इसी कोशिश में कृति यूपी वाले लहजे में हिंदी बोल रही हैं और जहां मौका मिलता है शुरू हो जाती हैं।
कृति अपने परिवार और दोस्तों के साथ इसी लहजे में बातचीत कर रही हैं। कृति को इस अंदाज में सुनने वाले बहुत खुश हैं और इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं। वह फिलहाल उत्तर भारत देख रही हैं और दिवाली पर उन्होंने अपने घर पर और दोस्तों को बरेली की बर्फी भी भेजी। कृति फिल्म की शूटिंग के फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं जिससे उनके फैंस भी इसका मज़ा ले सकें।
बरेली की बर्फी में कृति पहली बार आयुष्मान खुराना के साथ काम कर रही हैं। इस अनोखी जोड़ी के चलते भी फिल्म में दर्शकों की रूचि जागना लाजिमी है। कृति कहती हैं, "ऐसा पहली बार है जब किसी रोल के लिए मैंने अपने बोलने का लहजा बदला है। इसमें बहुत मज़ा रहा है। उत्तर प्रदेश में लंबा शूटिंग शेड्यूल होने के कारण मेरा बोलना बदल गया है। मेरी बहन अक्सर मेरी बात सुनकर हंसती हैं।" फिल्म अगले साल 2017 में रिलीज होगी।