शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. actress rashami desai finds love again in actor arhaan khan
Written By

रश्मि देसाई को फिर से हुआ प्यार, इस एक्टर को कर रही हैं डेट!

रश्मि देसाई को फिर से हुआ प्यार, इस एक्टर को कर रही हैं डेट! - actress rashami desai finds love again in actor arhaan khan
Photo : Instagram
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई इन दिनों छोटे पर्दे से गायब हैं, लेकिन अपनी निजी जिंदगी के चलते सुर्खियों में बनी रहती है। रश्मि देसाई को टीवी शो 'उतरन' के सेट पर नदीश संधू से प्यार हो गया था और फिर दोनों ने 2012 में शादी कर ली। हालांकि 2014 में रश्मि और नदीश अलग हो गए और फिर 2015 में दोनों का तलाक हो गया।
Photo : Instagram
अब लगता है कि रश्मि देसाई को फिर से प्यार हो गया है। खबर है कि रश्मि देसाई इन दिनों डायमंड मर्चेंट से एक्टर बने एक्टर अरहान खान को डेट कर रही हैं।
Photo : Facebook
अरहान खान साउथ की कुछ फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह टीवी शो 'बढ़ो बहू' में नजर आए थे। रश्मि और अरहान की मुलाकात 2017 में हुई थी, लेकिन रिश्ता मजबूत हुआ 2018 में हुई प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादी के दौरान और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।
खबरों की माने तो कपल के करीबी एक सोर्स के अनुसार, दोनों एक-दूसरे के लिए एकदम परफेक्ट लगते हैं। वे काफी मच्योर हैं और एक-दूसरे को लेकर सीरियस भी हैं। दोनों सालभर के अंदर ही शादी की प्लानिंग कर रहे हैं। वहीं रश्मि या अरहान ने अपने रिश्ते पर फिलहाल कुछ भी खुलकर नहीं कहा है लेकिन दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं।
Photo : Instagram
एक इंटरव्यू में रश्मि ने कहा था कि, अरहान मेरा बेस्ट फ्रेंड है और बिल्कुल मेरी फैमिली की तरह है। दूसरी ओर अरहान का कहना है कि, मैं रश्मि से काफी इम्प्रेस हूं। वो सेल्फ मेड वुमेन हैं। उन्होंने अपने दम पर ये मुकाम हासिल किया और इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया। हम दोनों बेहद अच्छे दोस्त हैं।
Photo : Instagram
ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि रश्मि देसाई और अरहान खान को 'बिग बॉस' के आने वाले सीजन के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि यह सच है या नहीं, यह जल्द पता चल जाएगा। फिलहाल तो यह देखना है कि अपने प्यार का इजहार ये कब करते हैं।
ये भी पढ़ें
बेस्ट फ्रेंड एकता कपूर और मोना सिंह के रिश्तों में आई दरार, इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो!