गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actor yusuf hussain dies of covid bollywood stars express grief
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 अक्टूबर 2021 (12:25 IST)

हंसल मेहता के ससुर और अभिनेता यूसुफ हुसैन का निधन, बॉलीवुड सितारों ने जताया दुख

हंसल मेहता के ससुर और अभिनेता यूसुफ हुसैन का निधन, बॉलीवुड सितारों ने जताया दुख - actor yusuf hussain dies of covid bollywood stars express grief
जानेमाने अभिनेता यूसुफ हुसैन का निधन हो गया है। 73 वर्षीय अभिनेता कोविड-19 से पीड़ित थे। यूसुफ हुसैन लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, वहीं उनका निधन हुआ। उन्होंने धूम 2, रईस और रोड टू संगम जैसी फिल्मों में काम किया था। वह कई टीवी शोज में भी काम कर चुके थे। 
 
यूसुफ हुसैन के निधन की खबर सामने आने के बाद से बॉलीवुड में शोक की लहर है। कई सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हंसल मेहता ने ट्विटर पर अपने ससुर यूसुफ हुसैन के लिए एक भावनात्मक पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने बताया कि हुसैन ने किस प्रकार उन्हें आर्थिक मदद दी थी, जब उनकी फिल्म 'शाहिद' अटक गई थी। 
 




हुसैन ने दबंग 3, ओ माय गॉड, आई एम सिंह जैसी फिल्मों में काम किया। अभिषेक बच्चन की आगामी फिल्म 'बॉब बिस्वास' के लिए भी उन्होंने शूटिंग की थी।




 
ये भी पढ़ें
शाहरुख के घर आर्यन के लौटने पर जलसा, अब शाहरुख करेंगे सख्ती, नो पार्टी