रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shah Rukh Khan, Aryan Khan, Drug case, bail
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 अक्टूबर 2021 (12:30 IST)

शाहरुख के घर आर्यन के लौटने पर जलसा, अब शाहरुख करेंगे सख्ती, नो पार्टी

आर्यन खान
शाहरुख खान और गौरी खान ने आखिर राहत की सांस ली है। बेटा आर्यन घर आ गया है। आर्यन खान पिछले 26-27 दिनों से ऐसा जीवन जी रहा था जिसकी कभी उसने कल्पना भी नहीं की थी।  शाहरुख के घर मन्नत में भी सन्नाटा पसरा हुआ था। गौरी का जन्मदिन नहीं मना, न ही शाहरुख-गौरी की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट हुई। 
 
आर्यन खान को ड्रग मामले में जब से पकड़ा गया तब से मन्नत में तरह-तरह की बातें हुईं। परवरिश में क्या कमी रह गई? क्या बच्चों को समय नहीं दिया गया? से लेकर तो कई सेलिब्रिटीज शाहरुख से मिलने भी आए। 

 
खबर है कि बाद में शाहरुख ने ही लोगों को मना कर दिया कि वे उनके घर मिलने नहीं आए। वे जानते हैं कि कौन उनके साथ इस मुश्किल हालात में खड़ा है। सलमान खान से तो शाहरुख की रोजाना बातें होती रहती थी। 
 
बताया जा रहा है कि अब शाहरुख ने फैसला लिया है कि वे अब एक सख्त पिता के रोल में आएंगे। लाड़-प्यार में बच्चों को छूट नहीं दी जाएगी। आर्यन को अब लेट नाइट पार्टीज, दोस्तों के साथ छुट्टियों पर विदेश भेजना, जैसी सारी छूट अब खत्म कर दी जाएगी। आर्यन को 3-4 महीने अब घर पर ही रहना होगा। वे शायद घर से भी नहीं निकल पाएंगे। 
ये भी पढ़ें
जानेमाने अभिनेता यूसुफ हुसैन का 73 वर्ष की आयु में कोविड से निधन