गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Yusuf Hussain, hansal mehta, passes away
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 अक्टूबर 2021 (12:56 IST)

जानेमाने अभिनेता यूसुफ हुसैन का 73 वर्ष की आयु में कोविड से निधन

जानेमाने अभिनेता यूसुफ हुसैन का 73 वर्ष की आयु में कोविड से निधन - Yusuf Hussain, hansal mehta, passes away
अभिनेता यूसुफ हुसैन का 30 अक्टूबर की सुबह निधन हो गया। वे 73 वर्ष के थे और कोविड-19 से पीड़ित थे। उन्होंने 'धूम 2', 'रईस' और 'रोड टू संगम' जैसी फिल्मों में काम किया था। हुसैन के दामाद एवं फिल्मकार हंसल मेहता ने बताया कि अभिनेता लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, वहीं उनका निधन हुआ।
 
हंसल मेहता ने ट्विटर पर अपने ससुर के लिए एक भावनात्मक पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने बताया कि हुसैन ने किस प्रकार उन्हें आर्थिक मदद दी थी, जब उनकी फिल्म 'शाहिद' अटक गई थी। 
 
हंसल ने लिखा कि मैं परेशान था। फिल्मकार के रूप में मेरा करियर लगभग खत्म हो चुका था। तब वे मेरे पास आए और कहा कि मेरे पास एफडी जमा है और आप जब इतने परेशान हैं तो वह मेरे लिए किसी काम का नहीं है। उन्होंने एक चेक दिया और 'शाहिद' पूरी हो गई। वे थे यूसुफ हुसैन। 
 
मेहता ने कहा कि मेरे लिए ससुर नहीं बल्कि पिता थे। आज वे चले गए। हुसैन ने 'दबंग 3', 'ओ माय गॉड', 'आई एम सिंह' जैसी फिल्मों में काम किया। अभिषेक बच्चन की आगामी फिल्म 'बॉब बिस्वास' के लिए भी उन्होंने शूटिंग की थी। 
 
अभिषेक बच्चन ने हुसैन को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा कि हमने कई फिल्मों में काम किया, 'कुछ ना कहो' से लेकर 'बॉब बिस्वास' तक। वे सौम्य, दयालु और गर्मजोशी से भरे हुए थे। उनके परिवार के प्रति संवदेनाएं। मेहता के करीबी मित्र मनोज बाजपेयी ने ट्वीट किया कि दुखद खबर। पूरे परिवार के प्रति संवेदनाएं!