बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday ananya panday was given rs 500 by pati patni aur woh director after she gave a good shot
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (11:19 IST)

जब अनन्या पांडे की एक्टिंग से खुश होकर निर्देशक ने दिया था 500 रुपए का इनाम

जब अनन्या पांडे की एक्टिंग से खुश होकर निर्देशक ने दिया था 500 रुपए का इनाम | happy birthday ananya panday was given rs 500 by pati patni aur woh director after she gave a good shot
ananya panday birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस 30 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अनन्या अपने ग्लैमरस अंदाज और चार्मिंग लुक्स के लिए जानी जाती हैं। अनन्या ने साल 2019 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए अनन्या को बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था।
अनन्या की दूसरी फिल्म 'पति पत्नी और वो' थी। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी मुख्य भुमिका में थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अनन्या की शानदार एक्टिंग देखकर निर्देशक मुदस्सर अजीज खुश हो गए थे। इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए अनन्या पांडे को 500 रुपए दिए थे।
 
एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडे ने बताया था कि वह कार्तिक आर्यन के साथ एक सीन शूट कर रही थीं। इसमें उन्हें कोई डायलॉग नहीं बोलना था। कार्तिक आर्यन के डायलॉग पर मुझे सिर्फ रिएक्ट करना था जो कि आमतौर पर काफी कठिन होता है।
शॉट कंप्लीट होने के बाद मुदस्सर सर ने सीन की खूब प्रशंसा की। इसके बाद वह मेरे पास आए। मुझे 500 रुपए का नोट देते हुए कहा कि मुझे यह शॉट बहुत पसंद आया।
 
फिल्म 'पति, पत्नी और वो' में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के अलावा भूमि पेडनेकर भी अहम रोल में थीं। भूमि फिल्म में कार्तिक की पत्नी का किरदार निभाते हुए नजर आईं। वहीं अनन्या ने कार्तिक की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया था। 
 
अनन्या पांडे आखिरी बार आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आई थीं। वह इन दिनों आदित्य रॉय कपूर संग अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। 
ये भी पढ़ें
'द कपिल शर्मा' शो एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा की महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से हुई गोदभराई, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें