सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the kapil sharma show actress sugandha mishra baby shower photo
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (12:09 IST)

'द कपिल शर्मा' शो एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा की महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से हुई गोदभराई, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

'द कपिल शर्मा' शो एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा की महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से हुई गोदभराई, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें | the kapil sharma show actress sugandha mishra baby shower photo
Sugandha Mishra Baby Shower: 'द कपिल शर्मा शो' की फेमस कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। बीते दिनों इस कॉमेडियन कपल ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। हाल ही में कपल ने मुंबई में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के लिए एक बेबी शॉवर पार्टी रखी।
 
सुगंधा मिश्रा और संकेत ने इस सेरेमनी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। कपल ने महाराष्ट्रीयन बेबी शॉवर पार्टी की झलक शेयर की है। तस्वीरों में कपल को ट्रेडिशनल आउटफिट में देखा जा सकता है। उन्होंने अपनी गोद भराई में 'बर्फी-पेड़ा', 'ओटी-भरन' और 'धनुष बाण' सहित सभी रस्मों को एंजॉय किया।
 
बेबी शॉवर पार्टी में सुगंधा मिश्रा ऑरेंज बॉर्डर वाली ग्रीन कलर की ट्रेडिशनल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को कस्टमाइज्ड फ्लोरल ज्वेलरी और सटल मेकअप के साथ कम्प्लीट किया है। वहीं संकेत पीच कलर के कुर्ता-पायजामा के साथ ऑरेंज कलर की नेहरू जैकेट पहने दिख रहे हैं। 
 
बेबी शॉवर पार्टी के दौरान मॉम टू बी सुगंधा और डैड टू बी संकेत ने डायपर बदलने जैसे मजेदार गेम भी खेले गए। इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, हमारे नन्हे-मुन्ने के आने का जश्न मनाते हुए.. हमारी गोद भराई महाराष्ट्रीयन पारंपरिक तरीके (दोहले जेवन) के साथ सभी रीति-रिवाजों के साथ की गईं।
 
उन्होंने लिखा, ओटी भरना, पूजा और मजेदार अनुष्ठान जैसे बर्फी पेड़ा रस्म, सभी मेहमानों द्वारा नाम सुझाव, धनुष और तीर (तीर कमान), केक काटना, डायपर चेंजिंग जैसे मजेदार गेम भी हुए। हमें एक स्पेशल सॉन्ग पर परफॉर्म करना बहुत पसंद आया जो स्पेशली हमने हमारे नन्हें बच्चे के लिए बनाया था। 
 
उन्होंने लिखा, इस गाने को सुगंधा ने लिखा और कंपोज किया था और हम दोनों ने इसे गाया था (हम जल्द ही इसे शेयर करेंगे) इतने सारे अमेजिंग लोगों से प्यार पाकर अभिभूत और धन्य महसूस कर रहे हैं। हमेशा की तरह प्यार और आशीर्वाद देने के लिए सभी को थैंक्यू।
 
बता दें कि सुगंधा मिश्रा और डॉक्टर संकेत भोसले ने 26 अप्रैल 2021 को शादी रचाई थी। अब शादी के दो साल बाद यह कपल अपने पहले बच्चे का वेलकम करने जा रहा है। सुगंधा एक कॉमेडियन, एक्ट्रेस और प्लेबैक सिंगर हैं। वहीं संकेत भोसले भी फेमस कॉमेडियन हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
65 साल के बलवीर सिंह से लेकर 45 साल के एयरफोर्स ऑफिसर तक, अनिल कपूर का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन