शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. drugs case aryan khan reached mannat from jail after 28 days
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 अक्टूबर 2021 (11:57 IST)

28 दिन बाद जेल से मन्नत पहुंचे आर्यन खान, ढोल-नगाड़े बजाकर फैंस ने किया स्वागत

28 दिन बाद जेल से मन्नत पहुंचे आर्यन खान, ढोल-नगाड़े बजाकर फैंस ने किया स्वागत - drugs case aryan khan reached mannat from jail after 28 days
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आखिरकार जेल से अपने घर मन्नत पहुंच चुके हैं। आर्यन खान के स्वागत फैंस सुबह से ही ढोल-नगाड़े लेकर मन्नत पहुंच चुके थे। फैंस ने जोरदार तरीके से आर्यन खान का स्वागत‍ किया।

 
आर्यन खान को रिसीव करने शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि आर्थर रोड जेल पहुंचे थे। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि शाहरुख या गौरी भी अपने लाड़ले को लेने जेल पहुंची थीं या नहीं। 
 
11 बजकर 2 मिनट पर आर्यन खान जेल से बाहर आए। शाहरुख खान के बॉडीगार्ड उन्हें तुरंत कार में बिठाकर मन्नत के लिए रवाना हो गए। 11 बजकर 34 मिनट पर आर्यन अपने घर मन्नत पहुंच गए। 28 दिन बाद आर्यन खान अपने घर मन्नत पहुंचे हैं।
 
बता दें कि आर्यन खान को 2 अक्टूबर को एनसीबी की टीम ने हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। आर्यन पर आरोप है कि वह मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में होने वाली ड्रग्स पार्टी का हिस्सा बनने वाले थे। आर्यन के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ था।
ये भी पढ़ें
पुनीत राजकुमार जाते-जाते दान कर गए आंखें, रोशन की जिंदगी