गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan gifts shoes to the entire action team of vikram vedha
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (16:05 IST)

'विक्रम वेधा' की एक्शन टीम को रितिक रोशन ने दिया खास गिफ्ट

'विक्रम वेधा' की एक्शन टीम को रितिक रोशन ने दिया खास गिफ्ट - hrithik roshan gifts shoes to the entire action team of vikram vedha
बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन को गिफ्ट्स के साथ अपनी टीम के प्रयासों की सराहना करने के लिए जाना जाता है। रितिक रोशन इन दिनों 'विक्रम वेधा' के हिन्दी रीमेक की शूटिंग में बिजी है। 

 
रितिक ने हाल ही में 'विक्रम वेधा' के सेट पर जूतों की खूबसूरत जोड़ी के साथ पूरी एक्शन टीम को सरप्राइज दिया है। टीम के स्टंटमैन ने अपने सुपर हीरो रितिक रोशन को परफ़ेक्ट गिफ्ट देने के लिए अपने सोशल मीडिया पर धन्यवाद कहा है।
 
यह पहली बार नहीं है जब रितिक रोशन ने उपहार दिए हैं, उन्होंने वॉर और सुपर 30 के सेट पर भी अद्भुत चीजें उपहार में दी थीं। अभिनेता कभी भी अपना भाव व्यक्त करने से कतराते नहीं है। साथ ही बीते दिन यह पता चला था कि विक्रम वेधा का पहला और सबसे क्रेजी एक्शन सीक्वेंस पूरा कर लिया गया है। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो रितिक रोशन विक्रम वेधा के अलावा फिल्म फाइटर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे। 
 
ये भी पढ़ें
जॉन अब्राहम ने पूरी की 'एक विलेन रिटर्न्स' की शूटिंग