शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Neha Sharma, Aafat E Ishq, Illegal, Photo
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (14:42 IST)

नेहा शर्मा जब खुद का फोटो देख कर रह गई थीं दंग, फोटो में डाल दिया था टॉय

नेहा शर्मा
नेहा शर्मा ने हाल ही में उस फोटो के बारे में बात की जो 2018 में वायरल हो गया था। नेहा ने सुबह उठकर मॉर्निंग सेल्फी ली और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। किसी ने उस फोटो को मॉर्फ्ड कर दिया। बैकग्राउंड में 'सेक्स टॉय' रख दिया था। 
 
नेहा उस घटना को याद करते हुए कहती हैं कि उन्हें पता ही नहीं चली कि उनके फोटो के साथ छेड़छाड़ कर दी गई। वे दोपहर में 'इल्लीगल' वेबसीरिज की शूटिंग करने पहुंच गईं। 

 
वहां पर लोगों का उनके प्रति अजीब व्यवहार था। यह माजरा देख नेहा को कुछ समझ नहीं आया। बाद में उन्हें पता चला कि उनके फोटो को मॉर्फ्ड कर दिया गया है। बाद में नेहा ने ओरिजनल फोटो पोस्ट किया और सभी को बताया कि उनके फोटो को किसी ने मॉर्फ्ड कर दिया है। 
 
नेहा की 'आफत-ए-इश्क' नाम की फिल्म जल्दी ही आने वाली है। यह एक हंगेरियन फिल्म का हिंदी रीमेक है। 
ये भी पढ़ें
यशराज फिल्म्स की 4 बिग बजट फिल्में थिएटर में रिलीज होने के बाद प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम