गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. john abraham divya khosla film satyameva jayate 2 song meri zindagi hai tu is out
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (13:39 IST)

'सत्यमेव जयते 2' का गाना 'मेरी जिंदगी है तू' रिलीज, दिखी जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार की खूबसूरत केमिस्ट्री

'सत्यमेव जयते 2' का गाना 'मेरी जिंदगी है तू' रिलीज, दिखी जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार की खूबसूरत केमिस्ट्री | john abraham divya khosla film satyameva jayate 2 song meri zindagi hai tu is out
बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में जॉन ट्रिपल रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ दिव्या खोसला कुमार मुख्य भुमिका में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

 
अब फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का गाना 'मेरी जिंदगी है तू' रिलीज हो गया है। इस गाने में जॉन और दिव्या के बीच की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। जुबिन नौटियाल और नीति मोहन द्वारा गाया यह गीत मनोज मुंतशिर द्वारा लिखा गया है। इसे रोचक कोहली ने क्रिएट किया है।
 
जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार का यह रोमांटिक गाना फैंस को पसंद आ रहा है। जॉन और दिव्या पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आ रहे हैं। 
 
इस गाने के बारे में जॉन अब्राहम कहते हैं, मेरी जिंदगी गाना आपके दिल को छू जाता है। जब मैंने इसे पहली बार सुना तो मुझे तुरंत ही इस गाने से प्यार हो गया। इस रोमांटिक गाने की शूटिंग के दौरान भी मैंने सेट पर दिव्या के साथ बहुत अच्छा समय बिताया। मनोज मुंतशिर के शब्दों के साथ जुबिन नौटियाल और नीति मोहन के स्वर, इससे बेहतर कुछ नही हो सकता।
 
यह फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जॉन अब्राहम के अलावा इस फिल्म में दिव्या खोसला कुमार, राजीव पिल्लई, साहिल वैध और अनूप सोनी अहम भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और एमी एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है।
 
ये भी पढ़ें
सीता की भूमिका निभा चुकी दीपिका अब बनेगी वैष्णो देवी की मां