गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. esha gupta revealed producer desperately wanted to sleep with her
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (14:25 IST)

प्रोड्यूसर ने ईशा गुप्ता से की थी यह डिमांड, फिल्म से निकालने की दी थी धमकी

प्रोड्यूसर ने ईशा गुप्ता से की थी यह डिमांड, फिल्म से निकालने की दी थी धमकी - esha gupta revealed producer desperately wanted to sleep with her
Photo - Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रही हैं। उन्होंने 'जन्नत 2' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं ईशा गुप्ता, अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ईशा गुप्‍ता ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में ईशा गुप्ता ने इंडस्ट्री के कई डार्क सीक्रेट्स का खुलासा किया है। ईशाने बताया कि एक प्रोड्यूसर उन्हें फिल्म से निकालना चाहते थे क्योंकि उन्होंने उनके साथ सोने से मना कर दिया था। 
 
ईशा ने कहा, मैं उन दिनों मेकअप आर्टिस्ट के साथ अपना रूम शेयर कर सोया करती थी। मैंने बहाना बनाया था कि मैं डरी हुई हूं और यहां अकेले सो नहीं पाऊंगी। लेकिन मैं भूत नहीं बल्कि वहां एक इंसान से डरा करती थी। क्योंकि आपको नहीं पता नहीं होता है कि वे कब आपको निकाल दें।
 
उन्होंने कहा, मैंने एक ऐसे ही इंसान का गंदा रूप देखा था। फिल्म की शूटिंग के बीच में ही प्रोड्यूसर ने आकर कहा कि उन्हें मेरे साथ काम नहीं करना है। मैंने चार से पांच दिन की शूटिंग भी कर ली थी। यह इसलिए हुआ क्योंकि मैंने उनके साथ सोने से मना कर दिया था। हालांकि निर्देशक इस दौरान ईशा के सपोर्ट में खड़े रहे। 
 
ईशा गुप्ता के यह भी खुलासा किया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक ने उन्हें गाली दी थी, इतना ही नहीं वह करीब-करीब फिल्म से बाहर ही हो गई थीं। इसकी वजह एक बार ईशा गुप्ता का सेट पर लेट पहुंचना था।
 
बता दें कि 'जन्नत 2' के अलावा ईशा हमशक्ल, टोटल धमाल, राज 3डी और बादशाहो में नजर आईं। फिल्मों में कदम रखने से पहले ईशा गुप्ता एक सफल मॉडल रही हैं। वह 2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकी हैं।
 
ये भी पढ़ें
नेहा शर्मा जब खुद का फोटो देख कर रह गई थीं दंग, फोटो में डाल दिया था टॉय