बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Actor shivin narang hospitalised after getting injured at home
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 मई 2020 (13:46 IST)

बेहद 2 के एक्टर शिविन नारंग अस्पताल में भर्ती

शिविन नारंग
Photo: Instagram

टीवी सीरियल बेहद 2 से लोकप्रिय और खतरों के खिलाड़ी के नए सीज़न में नजर आने वाले एक्टर शिविन नारंग को अस्पताल में भर्ती किया गया है। 
 
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को शिविन अपने घर पर कांच की मेज पर गिर गए और उन्हें हाथ में गहरी चोट आई है। उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थि‍त अस्पताल ले जाया गया। 
 
शिविन जब कांच की मेज पर गिरे तो मेज के टुकड़े-टुकड़े हो गए। इससे वे बुरी तरह घायल हो गए और उनके हाथ से खून निकलने लगा। खबर मिलने तक शिविन को डिस्चार्ज नहीं किया गया है। 
 
लॉकडाउन के कारण शिविन नारंग अकेले अस्पताल में हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के कारण उन्हें किसी से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है। 
 
इसके पहले भी बेहद 2  शूटिंग के दौरान शिविन को हाथ में चोट में आ गई थी। 
ये भी पढ़ें
I For India कॉन्सर्ट से जमा हुए 52 करोड़, करण जौहर ने दान करने के लिए फैंस को कहा शुक्रिया